देबी बोले, कांग्रेस का पैट्रोल डीजल दामों पर दोगला रवैया नहीं घटाया, वैट पर एक भी रुपया
लुधियाना,(राज कुमार ) केन्द्र सरकार व एन.डी.ए शासक राज्यों में आसमान छूते पैट्रोलियम पदार्थो के दामों से जनता को राहत देेने के लिए एक्साइज व वैट में की गई कटौती के बावजूद पंजाब में कांग्रेस सरकार की तरफ से वैट में कटौती न करने के विरोध में विधानसभा सैंट्रल स्थित शिंगार सिनेमा रोड पर भाजपा कार्यकताओं ने पंजाब भाजपा कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देबी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताया। देबी ने केंद्र सरकार की तरफ से पैट्रोल पर पांच रुपये व डीजल पर एक्साइज डयूटी कम करने व भाजपा व एन.डी.ए शासित 16 राज्य सरकारों की तरफ से पैट्रोल-डीजल पर वैट घटाने का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व एन.डी.ए शासित राज्य सरकारों ने पैट्रोल-डीजल पर एक्साइज डयूटी व वैट कम करके जनता को राहत प्रदान कर अपना राजनितिक दायित्व निभाया है।
वहीं खुद को आम आदमी की सरकार का मुखिया बतलाने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पैट्रोलियम पदार्थो पर टैक्स से राहत 35 प्रतिशत वैट वसूल कर आम जनता की जेबों पर आर्थिक बोझ डाल रहे हैं। इस दौरान उन्होने कांग्रेसियो की तरफ से पैट्रोल-डीजल कविता के रुप में कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करेत हुए कहा कांग्रेस का दोगला रवैया नहीं घटाया वैट पर एक भी रुपया बोलते हुए कहा कि पैट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर कांग्रेसी सडक़ों पर विरोध जता रहे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार पैट्रोलियम पदार्थो पर 35 प्रतिशत वैट वसूली को कम करने के तैयार नहीं है। उन्होने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि सरकार के संतरी से लेकर मंत्रियों की तरफ से पंजाब का खजाना भरा होने के दावों के बावजूद पैट्रोल-डीजल पर वैट कम क्यों नहीं कर रहे।
चुनाव नजदीक आने पर पंजाब की जनता को दिए जा रहे विकास के लालीपोप पर कटाक्ष करते हुए कहा कि साढ़े चार वर्ष तक विकास के नाम पर एक डक्का भी ना तोडऩे वाले कांग्रेसी आपसी कलह दिखाकर लोगो का ध्यान विकास से हटना चाहते है परन्तु पंजाब की जनता अब कांग्रेसियो के बहकावे में आने की बजाए वर्ष-2022 में भाजपा को सता सौंपने का मन बना चुकी है। कांग्रेस सरकार अब कुछ दिनो की ही मेहमान है। इस अवसर प मंडल अध्यक्ष राजीव शर्मा, गुरप्रीत सिंह (राजू बाबा)हरीश शर्मा,हिंमाशु जिंदल,राजू ओबराय, बालकृष्ण तिवारी, पवन शर्मा,किरपाल सिंह,सतनाम सिंह सेठी,गुरिन्द्र अडवानी,सिमरन सिंह सिम्मू,गौरवजीत सिंह गोरा,कपिल कत्याल,अशोक वर्मा,राजिन्द्र शर्मा,सन्नी भाटिया,विजय घारु,जोकी,राजिन्द्र सिंह,विजय खटक, राज कुमार मनू,हनी वर्मा,महेश शर्मा,जगदीश जगगी,अश्वनी,राज सैनी,सोनी,ज्योति गुप्ता,वरिन्द्र सहगल,मोहित मल्हौत्रा,सुमित वर्मा,नरिन्द्र कालड़ा,पवन कन्नौजिया,शिंदरपाल सिंह,राहुल सूद,गुरमीत सिंह,कुलवीर सिंह व इंद्रजीत विक्की सहित अन्य भी उपस्थित रहे।