मुंबई : T-Series के बैनर तले बना बेशरम बेवफ़ा (Besharam Bewafa) गाना यूट्यूब (Youtube) पर रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar), गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) और सिद्धार्थ गुप्ता (Siddhartha Gupta) पर फिल्माए गए इस इमोशनल गाने को बी प्राक और जानी ने आवाज़ दी है।
गाने की वीडियो की शुरुआत दिव्या खोसला कुमार से होती है, जो गौतम गुलाटी को कॉल करती हैं। उधर से गौतम कहते हैं कि जितना प्यार वो उनसे करती हैं, उतना वो किसी और से करते हैं। गौतम की बेवफ़ाई से टूटी दिव्या अपने घर में ग़म में डूब जाती हैं। उधर, सिद्धार्थ गुप्ता दूरबीन से दिव्या की हालत देख रहे होते हैं।